स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार को रात 9:00 बजे आयरलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पहला T20 मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था। आइए जानते हैं उन खिलाडियो के बारे में जो आज आयरलैंड को मुकाबला जीता सकते हैं।

हैरी ट्रेक्टर
आइलैंड के बल्लेबाज हैरी ट्रेक्टर ने पिछले मुकाबले में 33 गेंदों पर आक्रमक पारी खेलते हुए 64 रन बनाए थे, हालांकि वो टीम को मैच नहीं जिता पाए थे। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी से आयरलैंड का मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।

लोर्कन टकर
आयरलैंड की ओर से पिछले मुकाबले में लोर्कन टकर ने 18 रन का योगदान दिया था। आज वो अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार करते हुए टीम के लिए मैच विनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

केग यंग
आयरलैंड के गेंदबाज केग यंग ने पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में वो अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Related News