इंटरनेट डेस्क। दोस्तों, जैसा कि आप जानते हो क्रिकेट के मैदान में आए दिन रिकॉर्ड बनते व टूटते है। आज हम अपने आर्टिकल में एक ऐसे रिकॉर्ड के बारें में बताने जा रहे है, कि टेस्ट क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है। तो आइए नजर डालिए।

भारतीय टीम के पूर्व हिटमैन ​वीरेन्द्र सहवाग ने 2008 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला गया। वीरू ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज तिहरा शतक लगाने में सफल रहे। वीरेन्द्र सहवाग ने इस आतिशी पारी में 304 गेंदों में 104.93 की औसत से 319 रन बनाए।

मैथ्यू हैडन आॅस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान व आक्रामक बल्लेबाज है। आॅस्ट्रेलिया टीम के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 437 गेंदों 86.95 की औसत से 380 रन बनाने में सफल रहे है। मैथ्यू हैडन ने इस आक्रामक पारी के दौरान 38 चौके और 11 छक्के लगाने में सफल रहे है।

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ओर तिहरा शतक लगाने में सफल रहे। वीरेन्द्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरूद्ध टेस्ट मैच में 82.40 की औसत से 309 बनाने में सफल रहे।

वीरू ने इस दूसरे तिहरे शतक में 39 चौके के साथ 6 गगनचुम्बी छक्के भी लगाए। इस आतिशी पारी के लिए वीरेन्द्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान नाम दिया गया। भारत के आक्रामक बल्लेबाज करूण नायर भी टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने में कामयाब रहे है। करूण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 381 गेंदों में 79.52 की औसत से 303 रन बनाने में कामयाब रहे।

Related News