रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय T-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है| न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी संभालेंगे| वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है| इसके अलावा विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है| T-20 वर्ल्ड कप के आगाज के पहले ही कोहली ने T-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था| कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद ही यह लग रहा था, कि रोहित ही भारत के अगले T-20 कप्तान होंगे| कोहली के बतौर कप्तान खेले गए आखिरी मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में भारत के सफर के अंत के साथ ही कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के कोच राहुल द्रविड़ होंगे| भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज खेलनी है| न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम को 3, T-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेने होंगे| T-20 सीरीज के बाद भारत की टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है|

वहीं, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर T-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा| अब नए कप्तान और कोच के साथ भारतीय टीम अगले T-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाएगी|

T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है| वहीं हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह नहीं दी गई है|

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), ईशान किशन (WK), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज

Related News