आईपीएल 2019: बाहर होने के कगार पर है यह 3 टीम
काफी समय से पुरे देश में आईपीएल का माहौल चल रहा है। लेकिन अब आईपीएल 2019 एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है, जहां पर सभी टीमें जीतना चाहती हैं। हर एक टीम अपनी मेहनत और लगन के दम पर प्लेऑफ में पहुंचना चाहता है। हर टीम एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है। लेकिन आईपीएल में अब तक 3 ऐसी टीमें है, जो बाहर होने के कगार पर हैं। आइए जानते हैं इन के बारे में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु इस आईपीएल में भी कमाल नहीं कर सकी और लगातार हार का सामना कर रही है। आरसीबी अब तक 8 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का भी हाल बहुत ही बुरा है। राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल में 8 में से मात्र 2 मैच की जीत पाई है। लगता है इस टीम का भी प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैदराबाद पिछले साल की उपविजेता टीम रह चुकी है, लेकिन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाई। इस आईपीएल में हैदराबाद ने 8 में से 4 मैच जीते हैं।