SL-W vs PK-W: पाकिस्तान ने 7 विकेट से दी श्रीलंका को मात, नसीम ने खेली 45 रन की पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच T20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका दूसरा मैच गुरुवार को खेला गया। बता दे कि दूसरे टी-20 मुकाबले को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 102 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान हासिनी पेरेरा 35(51), निलाक्षी दा सिलवा 21(29) और हर्षिता मादवी ने 16(15) ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन आयेशा नसीम 45(31), बिस्माह मारूफ 22(29) व मुनीबा अली 17(23) रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।