Sports News: बल्लेबाजी की बिगड़ी बनाने के लिए विराट कोहली गुरु द्रोण की पाठशाला जाने का उठा सकते हैं कदम !
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड में क्रिकेट जगत में अगर कोई बात चर्चा में चल रही है तो वह विराट कोहली की होम को लेकर। विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा कैसा रहा मुझे बात किसी से छुपी हुई है लेकिन इसमें नया भी कुछ नहीं है। विराट कोहली वर्तमान समय में जिस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं यह किस्सा बहुत पुराना हो चुका है। विराट कोहली क्रिकेट इंटरनेशनल पिच पर सीरीज दर सीरीज और मैच दर मैच मैं फेल होते आ रहे हैं। विराट कोहली कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे हैं । पर अब और नहीं. इंग्लैंड दौरा खत्म और शायद इसी के साथ उनके खराब फॉर्म का भी अंत हो जाएगा. फिलहाल वो टीम इंडिया से लंबी छुट्टी पर हैं. और इन छुट्टियों में वो अपनी बल्लेबाजी की बिगड़ी बनाएंगे, जिसके लिए विराट गुरु द्रोण की पाठशाला में जा सकते हैं।
* टीम से इस लंबे ब्रेक का उठा सकते हैं फायदा :
खबरों के अनुसार विराट कोहली टीम से मिले इस लंबे ब्रेक को अपने परिवार के साथ साथ अपनी फार्म को सुधारने में भी लगाएंगे। इस ब्रेक में विराट कोहली परिवार को समय देने के साथ टाइम निकाल कर दिल्ली में स्थित राजकुमार शर्मा की एकेडमी मैं जा सकते हैं जैसे क्यों पहले जाया करते थे इस बात को लेकर उनके कोच ने भरोसा जताया है अब देखना यह है कि विराट कोहली क्या करते। विराट कोहली के कोच ने कहा कि पहले तो उनके पास समय की कमी थी लेकिन इस बार उन्हें टीम से लंबा ब्रेक मिला है। इसलिए वह निश्चित तौर पर अकैडमी में जरूर आएंगे और अपनी बल्लेबाजी पर जरूर काम करेंगे। विराट कोहली के कोच ने कहा कि अगर वह ऐसा करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
* एकेडमी आएंगे विराट, राजकुमार शर्मा जताया भरोसा :
राजकुमार शर्मा ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, ” विराट कोहली अगर एकेडमी में आते हैं, जो कि मेरे हिसाब से लगता है कि वो ऐसा करेंगे, तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजी में अगर कोई समस्या होगी उस पर हम मिलकर काम करेंगे।