फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कोविड-19 टेस्ट पोजिटिव आया है। फुटबॉल के खेल में अपने करिश्में से दर्शकों का दिल जीतने वाले रोनाल्डो के कोविड-19 पोजिटिव होने के खबर से पूरा फुटबॉल जगत सन्न है क्योंकी पिछले कुछ दिनों में रोनाल्डो ने कई सार्वजनिक जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। हालांकी कोविड-19 पोजिटिव आने के बाद अब रोनाल्डो 14 दिनों के लिए क्‍वारंटीन में रहेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 का शिकार होने के साथ ही रोनाल्डो स्‍वीडन के खिलाफ होने वाले नेशंस लीग मैच से भी बाहर हो गए हैं। वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी पुर्तगाल के फुटबॉल महासंघ ने भी एक बयान जारी कर दी है। महासंघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रोनाल्डो कोरोना पॉजीटिव होने के साथ ही टीम के साथ होने वाले ट्रेनिंग से बाहर हो गए है। महासंध ने कहा कि रोनाल्डो में कोरोना के कुछ लक्षण नजर आ रहे जिस वजह से उनका टेस्ट कराया गया था जिसमें उनका टेस्ट पोजिटिव आया है।

सबसे चौकाने वाली बात ये है कि रोनाल्डो ने हाल ही में एक चैरिटी मैच में भाग लिया था जहां काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। यहां आपको याद दिला दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत में 100 गोल जड़कर नया कीर्तिमान रचा है। ऐसा करने वाले रोनाल्डो दूनिया के दूसरे खिलाड़ी है। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि यूएफा नेशन्स लीग 2020 के दौरान हासिल की जिसके बाद से दुनियाभर में इस खिलाड़ी के फैंस की संख्या में वृद्धी होने लगा है।

Related News