Sports News: हार्दिक पंड्या के भरोसे पर खरे उतरे उमरान, देखिए आखिरी ओवर में रोंगटे खड़े करने वाला पल !
उमरान की ये डेब्यू सीरीज थी, फिर भी हार्दिक ने ये रिस्क लिया, जिसके आगे टीम इंडिया को जीत मिली. हार्दिक पंड्या के भरोसे पर उमरान मलिक पूरी तरह से खरे उतरे. वो कहते हैं ना कि जब साथ हो थानेदार फिर काहे का डर यार. बस वही खौफ आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उमरान मलिक (Umran Malik) के अंदर से गुल दिखा, जब कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनपर भरोसा जताया और आखिरी ओवर में गेंद उन्हें थमाई। उन्होंने वही काम किया जो कप्तान ने उन्हें सौंपा था. शुरुआत में हार्दिक का ये दांव अटपटा लगा लेकिन तीर बिल्कुल निशाने पर लगा. मैच के बाद उन्होंने अपने इस फैसले की वजह भी बताई. लेकिन उस पर हम बात करें उससे पहले ये जान लेना जरूरी है कि आखिरी ओवर में रोमांच के पल को उमरान मलिक ने आखिर हैंडल कैसे किया?
भारत ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 225 रन टांगे थे. पर आयरलैंड ने भी बेजोड़ खेल दिखाया. हर एक भारतीय गेंदबाजों की उसके बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. नतीजा ये रहा कि आखिरी ओवर में जीत की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उसे बस 17 रन बनाने रह गए थे. लगा कि भारतीय कप्तान पंड्या गेंदबाजी किसे दें, इस प्रश्न को लेकर दुविधा में पड़ेंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. उन्होंने उमरान को गेंद ऐसे थमाई जैसे पहले से ही प्लान कर रखा था।
* हार्दिक पंड्या के इस भरोसे पर खरे उतरे उमरान
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की. कमाल के शॉट्स खेले. लेकिन, अंत में बाजी हमारे गेंदबाजों के नाम रही।
मुकाबले के बाद हार्दिक पंड्या ने उमरान मलिक को आखिरी ओवर सौंपे जाने की वजह बताई. उन्होंने कहा , ” आखिरी ओवर उमरान को दिया क्योंकि उनके पास रफ्तार थी. और तेज रफ्तार गेंदों के खिलाफ 17 रन बनाना आसान नहीं था।
* आखिरी ओवर में उमरान के हाथ हिंदुस्तान की उम्मीद :
अब उमरान की हाथ गेंद नही बल्कि हिंदुस्तान की उम्मीद थी. 6 गेंदों पर उन्हें जीतने के लिए 17 रन डिफेंड करने थे. इसकी शुरुआत अच्छी हुई क्योंकि पहली गेंद पर कोई रन नहीं पड़े. लेकिन दूसरी गेंद नो बॉल हो गई और फिर उसके बदले जो गेंद उमरान ने डाली उस पर चौका लग गया. यही नहीं अगली गेंद पर फिर से चौका लगा. और इस तरह आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर उमरान ने 9 रन दे दिए.
अब आयरलैंड को अंतिम 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे. लक्ष्य पहले से ज्यादा आसान हो गया था. और, उमरान के सामने मुश्किलें और बढ़ गई थी. दबाव का पारा भी हाई था. लेकिन, कमाल तब हो गया जब इस दबाव में और निखरकर आए. उमरान ने अंतिम 3 गेंदों पर सिर्फ 3 सिंगल दिए और मैच 4 रन से भारत की झोली में डाल दिया।