जयपुर।टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पैरालिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को देश के सफल बिजनसमैन लग्जरी कार गिफ्ट कर अपना वादा निभाया है। आपको बता दें कि हम देश के बड़े बिजनसमैन आनंद महिंद्रा की बात कर रहें है।महिंद्रा कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से सुमित अंतिल और नीरज चोपड़ा को कार गिफ्ट करने की जानकारी दी गई।

टोक्यो में तिरंगा का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्र को धन्यवाद दिया है।नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- नई कार के लिए धन्यवाद आनंद महिंद्र! कार को बाहर घुमाने के लिए उत्सुक हूं। तस्वीर में नीरज कार के साथ दिखाई दे रहे हैं।आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ मेंस जेवलिन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वह शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद इंडिवीजुअल ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले देश के दूसरे एथलीट बने थे।आनंद महिंद्रा की ओर से पैरालिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को Mahindra XUV700 तोहफे में दी गई। महिद्रा कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर गाड़ी की चाबी देते हुए तस्वीर शेयर की है। जैवलिन थ्रो में सुमित ने एफ64 क्लास का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। आपको बता दें कि आनंदा महिंद्रा ने वादा किया था कि वह गोल्ड मेडलिस्टों को कार गिफ्ट करेंगे और उन्होने अपना वादा निभाया है।

Related News