Sports News: टी20 मैच का ऐसा स्कोर देखकर चौंक जाएंगे एक गेंदबाज के आगे सबका सरेंडर, सिर्फ 8 रन पर पूरी टीम ढेर !
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले साल से अंडर-19 महिला विश्व कप शुरू करने जा रहा है. इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और बड़ी टीमों के अलावा छोटी टीमों के इसमें हिस्सा लेने के लिए टीमों के बीच क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऐसा ही एक क्वालिफायर मैच शनिवार 4 जून को मलेशिया के बांगी में खेला गया. आमने-सामने थीं नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें।
टी20 क्रिकेट में कई बार टीमों को 200 से ज्यादा रन बनाते हुए देखा जा चुका है. कुछ टीमों ने तो 250 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कभी-कभी कुछ टीमों के लिए 50 रन बनाना भी मुश्किल साबित हुआ है और 30 से 40 रन के बीच भी टीमें ढेर हो जाती हैं. लेकिन टी20 मैच में सबसे छोटा स्कोर क्या हो सकता है? अगर इस सवाल के जवाब में दिमाग में यही 30-40 रनों का आंकड़ा आता है, तो एक टीम सबको हैरान करने के लिए तैयार है क्योंकि 20 ओवरों के मैच में इस टीम ने 8 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद भी सिर्फ 8 रन ही बनाए और सभी बल्लेबाज आउट हो गए. अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के एक क्वालिफायर मुकाबले में ये नजारा देखने को मिला, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा है।
* नहीं लगी कोई बाउंड्री, 7 गेंदों में खेल खत्म :
जाहिर तौर पर इतना छोटा स्कोर तो सिर्फ एक दुर्लभ मामला है और विरोधी टीम को इसे हासिल करने में ज्यादा वक्त नहीं लगना था और हुआ भी ऐसा ही. UAE की महिलाओं ने सिर्फ 7 गेंदों में जरूरी 9 रन हासिल करते हुए 10 विकेट से ये मैच जीत लिया. पूरे मैच में 56 गेंदें फेंकी गईं और 17 रन बने, लेकिन एक भी रन बाउंड्री से नहीं आया।
* 49 गेंदों में सिर्फ 8 रन :
ये एक ऐसा मैच था, जो मुश्किल से एक घंटा भी नहीं चला. इससे सबसे छोटा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला माना जा सकता है. इस मैच में जो नजारे दिखे, वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी थे. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 8 रन ही बना सकी. जो रन कोई भी बल्लेबाज सिर्फ दो गेंदों में बना सकता है, उसके लिए इस टीम ने 49 गेंदें खेली और सभी 10 बल्लेबाजों को झोंक दिया. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर 3 रन था, जबकि 6 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुल सका था. UAE की ओर से माहिका गौड़ ने 4 ओवरों में सिर्फ 2 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए।