भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मैच 13 मार्च को, कब-कहां देखें LIVE मैच
इन दिनों भारत में खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में दो—दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच 13 मार्च दिन बुधवार को खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वनडे सीरीज का खिताब उसके नाम होगा।
टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के यह मुकाबला काफी अहम होगा। क्योंकि अगर टीम इंडिया पांचवां वनडे मैच हारते ही यह सीरीज भी गंवा देगी। जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2019 से पहले इंडियन क्रिकेट टीम का यह अंतिम मैच होगा। जाहिर है टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतने के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में एंट्री करना चाहेगी।
इस स्टोरी में हम आपको टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं।
— 5 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 13 मार्च, दिन बुधवार को खेला जाएगा।
— भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।
— दोनों टीमों के बीच मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हांलाकि टॉस 1 बजे हो जाएगा।
— भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर आसानी से देख सकते हैं।
टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, झाय रिचर्डसन, एंड्र्यू टाय, एडम जंपा, नाथन लियोन, जेसन बेहरनडॉर्फ, पैट कमिंस।