Sports News: भारतीय टीम से एक साथ हारे पाकिस्तान -ऑस्ट्रेलिया, जानिए इस सीरीज की 5 खास बातें !
इंटरनेट डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच t20 सीरीज जिस अंदाज में शुरू हुआ था उसी अंदाज में खत्म भी हुआ। सीरीज के दौरान रनों की जमकर बरसात हुई तीनों मैचों में जबरदस्त रोमांच और काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए तो सीरीज का समापन और भी शानदार रहा क्योंकि पहले मैच में हारने के बाद भारतीय टीम ने बाद में होने वाले हैं जो लगातार मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हैदराबाद में विराट कोहली, अक्षर पटेल, और सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 6 विकेट से मैच जीता दिया।
* भारतीय टीम ने इस जीत के साथ 2022 में 21 वा T20 मैच अपने नाम किया और इसी मैच की जीत के साथ भारत में 1 साल में सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने के पाकिस्तान के बने रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया पाकिस्तान ने यह रिकॉर्ड पिछले साल ही कायम किया था।
* भारतीय टीम ने इस साल अपनी घरेलू जमीन पर दसवीं जीत हासिल की जो किसी भी टीम के लिए 1 साल में सबसे ज्यादा। भारतीय टीम ने इस साल भारत में अभी तक कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें 3 में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा।
* इस मैच में विराट कोहली ने 63 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस मैच में 63 रन के साथ विराट कोहली का T20 में 33 वा अर्धशतक पूरा हुआ। विराट कोहली के नाम T20 मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक है।
* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का यह आठवां अर्धशतक था और इतना ही नहीं T20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दसवीं बार पारी में 30 से ज्यादा रन बनाएं जो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर है।
* इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की शानदार पारी खेली जो इस साल उनका चौथा अर्धशतक था और इसी के साथ सूर्यकुमार यादव 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं सूर्य के नाम 20 पारियों में कुल 682 रन है। जिसमें औसत 37 का और स्ट्राइक रेट करीब 183 का है।