Sports News: विराट कोहली पर लगा बेईमानी का आरोप, पकड़े जाते तो हार जाता भारत !
T20 वर्ल्ड कप 2022 मैं बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेला गया अहम मुकाबला भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत कर अपने नाम किया लेकिन क्या आप जानते हैं की जीत का यही अंतर भारतीय टीम के लिए हार का भी कारण बन सकता था। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली की व्हिच मैदान की हुई बेईमानी अगर पकड़ी जाती। यह आरोप बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया है। बांग्लादेश के द्वारा लगाया गया यह आरोप खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत जैसा भी हो सकता है। लेकिन इस मुकाबले के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी नुरुल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर जो कहा उसके अनुसार ऐसा ही है।
भारतीय टीम के हाथों बांग्लादेश को मिली 5 रनों की हार के बाद नुरुल हसन ने कहा कि विराट कोहली ने मैच में फर्जीवाड़ा किया था उन्होंने फेंक फील्डिंग की जिसे पकड़ पाने में ऑनफील्ड एंपायर भी नाकाम रहे। यदि विराट कोहली की यह चीटिंग पकड़ी जाती है तो फिर 5 रन पेनल्टी के तौर पर भारत के खाते में जुड़ सकते थे।
* बांग्लादेश ने लगाया इल्जाम बेईमान है विराट :
विराट कोहली पर यह आरोप इस पारी के सातवें और को लेकर लगाया जा रहा है जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनकी गेंद पर बल्लेबाज लिटन दास ने डीप ऑफ साइड में एक शॉट खेला था। और इसी दौरान विराट कोहली ने वह फेंक फील्डिंग की जिस ओवर किसी भी ऑन फील्ड एंपायर चाहे वह एरासमस हो या क्रिस ब्राउन। उस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया यहां तक की उस वक्त बांग्लादेश टीम के जो बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे उन्होंने भी नहीं देखा और इसी के चलते इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
* जानिए क्या कहता है क्रिकेट का नियम :
भारतीय क्रिकेट के नियम 41.5 के अनुसार मैदान पर जब कोई फेक फील्डिंग या ऐसी हरकत जो खेल के नियमों के खिलाफ हो उसके लिए प्रावधान है कि अंपायर एक तो उस गेंद को डेड बॉल करार देगा और साथ ही ऐसा करने वाली टीम पर 5 रनों की पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
बताया जाता है कि भारत से मिली 5 रनों की इस हार के बाद बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग पूरी तरह से खत्म होती दिखाई दे रही है क्योंकि इस टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए अब किसी बड़े उलटफेर की जरूरत होगी। जिसकी संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है। एलईडी में मिली इस हार का यही कड़वा घूंट पीने के बाद बांग्लादेश की टीम ने विराट कोहली पर यह बड़ा इल्जाम लगाया है।