Sports News: भारत का सीरीज पर कब्जा, 2 गेंद पहले 2 विकेट से जीता दूसरा वनडे !
स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त ले ली है। और देखा जाए तो सीरीज पर भी भारत का कब्जा हो गया है वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से मैच हराया। वनडे फॉर्मेट में मेजबान वेस्टइंडीज टीम को क्रिकेट में मिली लगातार आठवीं हार है इससे पहले भी पिछला वनडे भी भारत 3 रन से जीता था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा कर भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ का दम दिखा दिया है।
दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 312 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 2 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने सीरीज गंवाने के साथ-साथ 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच हारने का जो ट्रेक रिकॉर्ड है वह और खराब कर लिया है।
* फॉर्म में लौट आए अक्षर पटेल :
इस मैच के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें सबसे तगड़ा धमाका अपनी फॉर्म में वापस लौट रहे अक्षर पटेल ने किया। इस मैच के दौरान अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर वह धमाकेदार इनिंग खेली जिस ने टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम किया। बाय आप के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने इस मैच में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 64 रन की नाबाद पारी खेली। और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इन्हीं के साथ भारत के श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए फाउंडेशन बनाने का काम किया।
* भारत ने अंतिम के 10 ओवरों में बनाए 100 रन :
दूसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 312 रन का लक्ष्य दिया। की टीम ने जीत के लिए 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन सिर्फ अंतिम के 10 ओवर में बनाए। तेज-तर्रार खेल का नतीजा रहा कि भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान मारने में कामयाब रही। और साल 2001 से अब तक आखिर के 10 ओवरों में रन चेज में बना ये चौथा सर्वाधिक स्कोर है।