स्पोर्ट्स डेस्क। सोमवार को आई पी एल 2022 का 64 वा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रन से जीत लिया है। हम आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 142 रन ही बनाए। दिल्ली की इस जीत के हीरो एक बार फिर मिचेल मार्श बने, जिन्होंने पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी आतिशी पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। दिल्ली के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब के चार विकेट लिए जिसके कारण दिल्ली आसानी से यह मुकाबला जीत पाई। गौरतलब है कि पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन जितेश शर्मा 44 ने बनाए।

Related News