पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को बेहतरीन तेज गेंदबाज दिए हैं. पुरुषों के क्रिकेट में तो दर्जनों नाम उंगलियों पर गिनाए जा सकते हैं. वहीं महिला क्रिकेट में भी स्थिति अलग नहीं है और इनमें एक नया नाम जुड़ गया है। कराची में शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. वैसे तो ये मैच सिदरा अमीन के शतक के कारण बेहद खास रहा. पाकिस्तानी ओपनर ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 253 रनों तक पहुंचाया, जो श्रीलंका के लिए काफी ज्यादा साबित हुआ।फातिमा सना. 20 साल की ये पाकिस्तानी मीडियम पेसर महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बना रही है. श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज इसका ताजा उदाहरण है, जहां न सिर्फ फातिमा विकेट ले रही हैं, बल्कि किफायत के साथ रनों पर भी लगाम लगा रही हैं।

खास बात ये है कि फातिमा सना ने न सिर्फ विकेट हासिल किए, बल्कि किफायत का भी ध्यान रखा और सिर्फ 26 रन दिए. उनकी 60 गेंदों में से 43 में तो एक भी रन खर्च नहीं हुआ। सिदरा के अलावा पाकिस्तान की ओर से इस मैच में युवा मीडियम पेसर फातिमा सना ने अपना कहर बरपाया. सिर्फ 20 साल की इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 4 विकेट हासिल करते हुए श्रीलंकाई बैटिंग की कमर तोड़ दी।

पाकिस्तान की ये युवा पेसर लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखा रही है. 2019 में सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली फातिमा ने अभी तक 24 वनडे खेले हैं, जिसमें 34 विकेट उनके खाते में आए हैं, वहीं 9 टी20 में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं।

Related News