Video: फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी बदल रहा था टी-शर्ट, तभी आ गई बॉल
इन दिनों Abu Dhabi T10 league खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान अबू धाबी टीम का खिलाड़ी मैदान पर टी-शर्ट (जर्सी) बदलता नजर आया।
जब वो टीशर्ट बदल रहा था तब तक ठीक था लेकिन जब वह अपनी जर्सी बदल रहा था तभी उसके पास से गेंद गुजरी, वो जर्सी पहनते-पहनते उसके पीछे दौड़ा।
Just when you think you've seen it all pic.twitter.com/mjveCV5cvX— David T (@SportingTrade) February 1, 2021
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे देख कर बेहद हंस रहे हैं। शायद खिलाड़ी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब वह टीशर्ट चेंज करेगा तभी गेंद आ जाएगी।
When your 7am game in Bellandur had a delayed start and now you're late for the 11am Hennur game https://t.co/OmKjHPLMM6— Varun Shetty (@varunshetty) February 1, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। अबू धाबी और नॉर्दन वॉरियर्स टीम के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान फील्ड में मौजूद अबू धाबी के खिलाड़ी रोहन मुस्तफा टी-शर्ट बदल रहे थे। ऐसे में जब उनके पास से गेंद निकली तो वह आधी टी-शर्ट पहने ही गेंद को रोकने के लिए भागने लगे।