इन दिनों Abu Dhabi T10 league खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान अबू धाबी टीम का खिलाड़ी मैदान पर टी-शर्ट (जर्सी) बदलता नजर आया।

जब वो टीशर्ट बदल रहा था तब तक ठीक था लेकिन जब वह अपनी जर्सी बदल रहा था तभी उसके पास से गेंद गुजरी, वो जर्सी पहनते-पहनते उसके पीछे दौड़ा।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे देख कर बेहद हंस रहे हैं। शायद खिलाड़ी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब वह टीशर्ट चेंज करेगा तभी गेंद आ जाएगी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। अबू धाबी और नॉर्दन वॉरियर्स टीम के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान फील्ड में मौजूद अबू धाबी के खिलाड़ी रोहन मुस्तफा टी-शर्ट बदल रहे थे। ऐसे में जब उनके पास से गेंद निकली तो वह आधी टी-शर्ट पहने ही गेंद को रोकने के लिए भागने लगे।

Related News