Sports: जाने भारत अब कैसे पहुंच सकता है एशिया कप के फाइनल में
एशिया कप 2022 में मंगलवार को कोई अंक तालिका के बाद अब भारत किस तरह से फाइनल मैच में पहुंच सकता है इसे लेकर कहीं चर्चाएं शुरू हो चुकी है हालांकि आपको बता दें कि एक तरीका है जिसके जिसके बाद अब भी भारत के पास की उम्मीद बची हुई है कि वह भारत को एशिया कप के फाइनल मैच तक लेकर जा सके।
इस उम्मीद के सहारे अगर भारत रहता है तो भारत किसी तरह से एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकता है हालांकि आपको बता दें कि जिसकी हम बात कर रहे हैं वे बेहद मुश्किल है और इस तरह की उम्मीद किए जाना भी एक चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि भारत के पास अभी भी एक मौका है जिसके जरिए भारत एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच सकता है।
एशिया कप-2022 में मंगलवार को श्रीलंका से हारने के
बाद भारत सुपर-4 चरण में फिलहाल तीसरे स्थान पर है।
भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है अगर पाकिस्तान
अपने दोनों मैच (अफगानिस्तान व श्रीलंका के खिलाफ)
हार जाए और अफगानिस्तान को भारत बड़े अंतर से
हराए। भारत को अपना नेट रन-रेट भी पाकिस्तान व
अफगानिस्तान से बेहतर रखना होगा।
आपको क्या लगता है कि क्या भारत एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच सकेगा इसे लेकर अपनी राय आपने कमेंट बॉक्स में नीचे जरूर बताएं।