सौरव गांगुली का खुलासा: धोनी में थी ये खास काबिलियत, इसलिए वह अनोखे थे
भारत को सभी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था, इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा है कि अगर वे बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारत के लिए खेलते हुए शुरुआत में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने नहीं भेजते तो वे सफल नहीं होते।
सौरव गांगुली ने ये बात उस समय कही है जब एमएस धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दादा ने बताया है कि धौनी को वे टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज ही समझते थे।
गांगुली ने अपनी कप्तानी में धोनी को 2005 में विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में नंबर-3 पर भेजा था, धोनी कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे थे और 148 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें जब भी ज्यादा ओवर खेलने का मौका मिला है उन्होंने बड़ा स्कोर किया है।