पैसों की तंगी झेल रहे क्रिकेटरों को सौरव गांगुली ने दी खुशखबरी, बोले- जून-जुलाई में सबकी फीस दी जाएगी
कोरोना वायरस के चलते खेलों पर बुरा असर पड़ा है,क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है,महामारी के चलते भारत में इस साल रणजी ट्रॉफी नहीं हो पाई, साथ ही जूनियर लेवल के टूर्नामेंट भी नहीं हो पाए, इससे सैकड़ों क्रिकेटर्स के सामने पैसों की तंगी आ गई। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक अहम जानकारी दी है।
सौरव गांगुली ने अंग्रेजी खेल वेबसाइट स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि अक्टूबर तक कोरोना के मामले कम होने की उम्मीद है,कोरोना के चलते खेलों और जीवन में काफी कुछ बर्बाद हुआ है, घरेलू खिलाड़ियों को जून-जुलाई में कंपन्सेट किया जाएगा। इसके तहत जूनियर खिलाड़ियों, अंपायर्स और स्कोरर्स को भी उनकी फीस दी जाएगी।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीसीसीआई को जूनियर इंटर स्टेट टूर्नामेंट मई के आखिर में सस्पेंड करने पड़े,फिर दूसरी लहर की चलते अंडर-16 और अंडर-23 टूर्नामेंट भी रद्द करने पड़े, अप्रैल में सभी राज्यों से कहा गया था कि जून-जुलाई में अंडर-19 टूर्नामेंट कराया जाएगा लेकिन अब उसकी भी संभावना नहीं है।