ICC के अध्यक्ष के लिए Sourav Ganguly ने ठोंकी ताल, जय शाह से होगा कड़ा मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी के अध्यक्ष का चुनाव जल्द होने वाला है। बता दें कि वर्तमान में आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बाकर्ले है जिनका कार्यकाल नवंबर 2022 में समाप्त होने वाला है। दोस्तों जल्द ही आईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव होने वाले हैं जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने भी चुनौती पेश की है। हम आपको बता दें कि वर्तमान में सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष है और वह आईसीसी के अध्यक्ष पद पर भी चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं। दोस्तों आईसीसी के अध्यक्ष पद पर सौरभ गांगुली की सीधी टक्कर जय शाह से होने जा रही है। ऐसे में लोगों का मानना है कि इन दोनों में कांटे की टक्कर होगी। गौरतलब है कि अब तक चार भारतीय आईसीसी के अध्यक्ष नए चुके हैं जिनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर शामिल है।