स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के 12वें सीजन के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल में क्रिकेटर मैदान पर रन बरसाते है। तो वहीं उनकी ​पत्नीयां भी उनका हौसला अफजाई करती है। आईपीएल के दौरान कई भारतीयों खिलाडियों की पत्नीयां उनका हैसला अफजाई करते हुए करते हुए नजर आती है।

हेजल कीच: हेजल कीच टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी है। इसके साथ ही वे एक एक्ट्रेस रह चकी है। हेजल को कई बार अपने पति युवराज सिंह के मैच देखने आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देखा गया है। हो सकता है कि वे इस बार भी युवराज सिंह का मैच देखने आईपीएल के दौरान स्टेडियम में आए।

प्रीति नारायणन: यह आफ स्पिनर आर अश्विन की पत्नी है। प्री​ति लगभग हर मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद रहती है। इसके साथ ही कई बार प्रीति की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी वे आईपीएल के मैच देखने आएगी।

साक्षी धोनी: साक्षी धोनी एमएस धोनी की पत्नी है। वे काफी खूबसूरत भी है। इसके साथ ही वे लगभग धोनी के हर मैच को आईपीएल के दौरान देखने जाती है। वे मैदान पर अधिकतर अपनी बेटी जीवा धोनी के साथ मैच में एमएस को चीयर करने आती हैं।

अनुष्का शर्मा: अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली को चीयर करती नजर आती है। आईपीएल के मैचों के दौरान अनुष्का को कोहली को चीयर करते हुए देखा गया है।

रितिका सजदेह: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी आईपीएल के मैचों में रोहित को चीयर किया है। तो उनका अंदाज काफी अच्छा होता है। इसके साथ ही वे काफी खूबसूरत भी है। इस बार भी हो सकता है कि वे रोहित शर्मा को चीयर करने आईपीएल में आए।

आयशा मुखर्जी: आयशा मुखर्जी एक बॉक्सर रह चुकी है। वे शिखर धवन की पत्नी है। कई बार उनको आईपीएल में शिखर को चीयर करते हुए देखा गया है।

Related News