SL vs AUS, 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करा सकते हैं ये खिलाड़ी, तीन T20 मैचों की सीरीज में 2-0 से है आगे
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को 7:00 बजे खेला जाएगा। बता दे कि तीन T-20 मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया इस समय 2-0 से आगे है। आज आस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। हम आपको ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे है, जो आज के मुकाबले को जीता कर ऑस्ट्रेलिया को टी-20 मैचों की क्लीन स्वीप जीता सकते हैं।
मैथ्यू वेड
श्रीलंका के खिलाफ पिछले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 26 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी वो ऑस्ट्रेलिया के लिए विनर साबित हो सकते हैं।
केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में भी वो अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पिछले मैच में 24 रन की यादगार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी वो अपनी कप्तानी पारी से ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता सकते हैं।