SL-L vs BAN-L: श्री लंका लीजेंड्स ने बांग्लादेश को दी 70 रन से मात, दिलशान ने किया मैच विनिंग प्रदर्शन
स्पोर्ट्स डेस्क। रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20, 2022 का 19वां मुकाबला मंगलवार को श्री लंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच में खेला गया, जिसे श्री लंका लीजेंड्स ने 70 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंका लीजेंड्स क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 143 रन बनाए। श्री लंका लीजेंड्स की ओर से मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए। बांग्लादेश की ओर से तुषार इमरान ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।