आईपीएल 2023 में इस टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे Shardul Thakur
खेल डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल के आगामी संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 2022 आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके शार्दुल ठाकुर को अब ट्रेड के दौरान उन्हें दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इस साल शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। इस दौरान शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने भी खरीदने का प्रयास किया था, लेकिन बाजी दिल्ली ने मारी थी।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2022 के 14 मैच में 9.79 की इकोनॉमी से 15 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 138 की स्ट्राइक रेट से कुल 120 रन भी बनाए थे। ट्रेड के जरिए केकेआर ने इससे पहले न्यूजीलैंड के तेंज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन और अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीदा था।