जब ससुराल पहुंचे तब फंस गए थे सहवाग, बचने के लिए बुलाने पड़ी थी पुलिस
खेल डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हर समय किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छा ही जाते है हाल ही में अपने एक ऐड विज्ञापन के दौरान ऑस्टिे्रलियां खिलाडिय़ों का मजाक करते भी नजर आए थे, यहीं नहीं अपनी बेबाकी के लिए भी वीरेंद्र सहवाग खूब जाने जाते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ साथ अपने मजेदार ट्वीट से फैंस का दिल ही नहीं जितते बल्कि उनकी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं आपकों बतादें की क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सहवाग के चाहने वालों में कमी नहीं आई है आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते नजर आ ही जाते है
जी हां आज हम आपकों उनके फैन्स से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या बताने वाले है वो भी उनके घर का नहीं बल्कि उनके ससुराल का है दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने बताया था कि एक बार उन्हें ससुराल से निकलने के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई थी, ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे पर हुआ कुछ ऐसा ही था
उन्होंन कहा की जब मैं पहली बार शादी से पहले अपने ससुराल गया, तब वहां पहुंचने के बाद मुझे निकलने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि घर के नीचे करीब 10 हजार लोग एकत्रित हो गए थे ऐसे में मुझे निकलने की जगह कही से भी नहीं मिली तभी पुलिस को बुलाया गया उसके बाद पूरा क्राउड को हटाया गया उसके बाद मै वहां से निकल पाया उन्होंने कहा की उस दिन के बाद मैंने तय किया कि अब ससुराल नहीं आउंगा नहीं तो फिर निकलने की मुसीबत हो जाएगीवैसे आपकों बतादें की टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे तब उनकी अक्रामक बैटिंग देखने के लिए फैंस में जबरदस्त जौश देखने को मिलता था, यही नहीं मैदान के अंदर हों या बाहर सहवाग हमेशा अपने बिंदास अंदाज में नजर आ ही जाते है एक बार जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जब एक कार्यक्रम के दौरान ये सवाल पूछा गया कि आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर किस खिलाड़ी को साथ खेलते देखना सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं तब उनका जवाब था वीरेंद्र सहवाग