खेल डेस्क। रविवार का समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में कई खिलाडिय़ों ने अपने नाम व्यक्तिगत उपलब्धियां दर्ज करवाई है। हालांकि इस विश्व कप में ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा।

ऐसा ही एक रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के आरडब्ल्यू चकबवा के नाम दर्ज हुआ है। उनके नाम इस विश्व कप में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

चकबवा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की अपनी 8 पारियों में से तीन में तो खाता भी नहीं खोल सके।

जबकि नीदरलैंड के एफजे क्लासेन 8 मैचों की 4 पारियों में दो पर शून्य पर आउट हुए। आयरलैंड के जीएच डॉकरेल भी 7 मैचों की 6 पारियों में दो बार तो स्कोरर को परेशान नहीं कर सके।

वहीं सीएन एकरमैन और डीएम डी सिल्वा भी दो-दो बार शून्य पर आउट हुए।

Related News