IPL 2020: दूसरी बार दुबई में होने वाला है आईपीएल, चेयरमैन ने किया एलान
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है, आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन दुबई में होगा। बीसीसीआई ने दुबई में आईपीएल के आयोजन के लिए सरकार से अनुमति मांगी है, आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेलने इस बात की जानकारी दी है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने का एलान किया था. आईसीसी के इस फैसले के बाद बीसीसीआई के लिए सितंबर से नवंबर के बीच में आईपीएल का आयोजन करवाने का रास्ता साफ हो गया था। हालांकि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पहले कहते रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता भारत में ही आयोजन करवाने की है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच यह संभव नहीं दिखाई दे रहा था।
यह पहला मौका नहीं है जब यूएई में आईपीएल का आयोजन होगा, इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त भी आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई में खेले गए थे। आईपीएल को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने तो नहीं आई है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी एक महीने पहले ही अपने खिलाड़ियों के साथ यूएई पहुंच सकती है।