SCO-W vs IRE-W: स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को दिया 134 का टारगेट, होर्ले ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड क्रिकेट टीम इस समय स्कॉटलैंड क्रिकेट दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इस सीरीज का पहला T20 मुकाबला आयरलैंड महिला टीम और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए होर्ले 42 गेंदों पर 52 रन बनाए, वहीं लिस्टर ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए केली ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।