SCO vs ZIM, T20 World Cup 2022: जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को दी 5 विकेट से शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप 2022 का 12th मुकाबला शुक्रवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसे जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना पाई। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए क्रेग एर्विन ने 54 गेंदों पर 58 रन और सिकंदर रजा ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मंसी ने 51 गेंदों पर 54 रन और मैक्लाओड ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए।