इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है।

इस मैच से पहले आरसीबी के एक बल्लेबाज की चर्चा जोरों पर है जिसने घरेलू सीजन से लेकर प्रैक्टिस मैच तक में धमाकेदार पारी खेली है। मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटिदार को मुंबई कि खिलाफ आरसीबी की तरफ से डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पहले दो प्रैक्टिस मैच में रजत ने जबरदस्त फॉर्म में होने का सबूत दिया है। पहले मैच में जहां उन्होंने अर्धशतक जमाया तो वहीं दूसरे मुकाबले में धमाकेदार शतकीय पारी खेली। दोनों ही मुकाबले में रजत के बल्ले से बड़े शॉट्स जमकर निकले। पहले मैच में उन्होंने 35 गेंद पर 54 रन की तेज पारी खेली थी तो दूसरे मुकाबले में महज 49 गेंद पर 104 रन बना डाले। अब इस दो लगातार अच्छी पारी के बाद उनकी डेब्यू तय माना जा रही है।

Related News