खेल डेस्क। अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी संस्करण से पहले भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है आगामी समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोतरी की जा सकती है।

देखने में आया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर टेस्ट और घरेलू सीरीज को छोडक़र आईपीएल पर ज्यादा फोकस करते हैं। इसी को देखते हुए भारतीय बोर्ड टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों का वेतन बढ़ा सकता है। वहीं सभी सीरीज में खेलने वाले प्लेयर्स को बोनस देने का कदम भी उठाया जा सकता है।

खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2024 के बाद टेस्ट प्लेयर्स की सैलरी बढ़ा सकता है। अभी तक टीम इंडिया की ओर से एक टेस्ट मैच के लिए खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए का वेतन बीसीसीआई की ओर से दिया जाता है। वहीं एक वनडे मैच के लिए क्रिकेटर को 6 लाख रुपए का वेतन मिलता है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News