भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा। इसके बाद से लोगों ने उन पर नेपोटिज्म को लेकर आलोचना करना शुरू कर दी। इन लोगों को अब सचिन ने करारा जवाब दिया है।

उन्होंने ‘अनएकेडमी’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पीटीआई-भाषा से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘खेल में मैदान पर आपके प्रदर्शन के अलावा किसी अन्य चीज को मान्यता नहीं मिलती है।"


उन्होंने आगे कहा कि "जब भी हम ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते हैं, तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ से आए हैं हैऔर आपका किससे क्या संबंध है। यहां सभी के लिए समान स्थिति होती है।’

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के बाद से ही ट्विटर पर अर्जुन की नीलामी से कई यूजर्स नाखुश दिखे और उनकी आलोचना करने लगे।

Related News