सचिन तेंदुलकर ने 1994 में पहली बार की थी ओपनिंग, 49 गेंदों पर जड़े थे 82 रन
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन पांच साल बाद यानि साल 1994 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के दूसरे मैच में सचिन को पहली बार ओपनिंग की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अजय जडेजा के साथ ओपनिंग करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 49 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सचिन ने 15 चौकों और 2 छक्के की मदद से 82 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने अजय जडेजा के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी की थी। हांलाकि अजय जडेजा 18 रन पर ही आउट हो गए थे। 143 रनों का पीछा करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
इस तूफानी पारी की वजह से सीरीज के अगले दो मैचों में भी सचिन को ओपिनिंग करने का मौका मिला। इसके बाद दोनों ही मैचों में सचिन ने क्रमश: 63 रन और 40 रनों की पारी खेली।
इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बन गए क्रिकेट के भगवान। सचिन तेंदुलकर जब तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहे, तब तक सलामी बल्लेबाज ही बने रहे।
वनडे क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 344 मैचों में 48.29 की औसत से 15310 रन बनाए।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड निचले क्रम के मुकाबले में ओपनिंग में बेहद शानदार रहा। सचिन ने ओपनिंग करते हुए कई यादगार पारियां खेली। सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के साथ सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग को क्रिकेट प्रेमियों ने खूब पसंद किया।