यहाँ रहते हैं क्रिकेट के भगवान सचिन, देखें घर के अंदर की तस्वीरें
क्रिकेट जगत में कई महान खिलाड़ी आये लेकिन भगवान का दर्जा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ही मिला है। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनके नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। यही नहीं उन रिकॉर्ड के पास अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। लेकिन आज हम आपको सचिन के आलिशान घर की अंदर की तस्वीरें बताने जा रहे है।
सचिन बांद्रा (पश्चिम) बंगला 19-ए, पेरी क्रॉस रोड मुंबई स्थित पांच मल्टी स्टोर घर में रहते है। उनका घर काफी आलीशान और टेक्नोलॉजी से लैस है। बता दें, बंगले में पूजा घर, गेस्ट रूम, सचिन की खेल से जुडे मोमेंट के फोटो, मैडल, ट्रॉफी के लिए अलग से रूम बनाए गए हैं। यही नहीं सचिन के नए घर में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है, जिसमे उनकी लक्जरी और महंगी गाड़ियां खड़ी रहती है।
खबरों के मुताबिक, सचिन ने यह घर 39 करोड में खरीदा था जिसे तैयार कराने में भी इतना ही खर्चा आया था। बहरहाल सचिन इसे अपने सपनों का घर मानते हैं , उनके घर में कोई भी जाता है तो बस देखता ही रह जाता है।