SA vs ENG, Women's World Cup 2022: इंग्लैंड की इस गेंदबाज के आगे फेल हो गए साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है जिसका दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 137 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की एक महिला गेंदबाज विनर बनकर उभरी है जिसके आगे साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज फेल हो गए, जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दे की टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 293 रन का लक्ष्य बनाया, जवाब में उत्तरी दक्षिण अफ्रीका टीम 38 ओवर में मात्र 156 रन पर ही ढेर हो गई। दोस्तों इस जीत में इंग्लैंड की महिला गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन की अहम भूमिका रही, जिसने मात्र 36 रन देकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के 6 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।