आईपीएल को ख़त्म होने बस कुछ ही दिन बचे है, और दिन पर दिन इसकी रोचक बढ़ती जा रही है। आईपीएल के 12वें सीजन के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा। मैच जितने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम घोषित हुई।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। बात करे चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तो 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ चेन्नई टीम अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई। ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाला पहला टीम है। बात करे सनराइजर्स हैदराबाद की 10 मैच में यह 5वीं हार थी। उसके 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है।

Related News