RR vs MI, IPL2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, इन खिलाड़ियों की रही मुख्य भूमिका
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का नवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 193 रन बनाए, जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 170 रन ही बना पाई। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस जीत में राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर की अहम भूमिका रही। बता दे कि जॉस बटलर ने 68 गेंदों पर विस्फोटक पारी खेलते हुए 100 रन बनाए, साथ ही सिमरन हेटमायर ने 14 गेंदों पर 35 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसकी बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया और आज का मैच जीत पाया। मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक स्कोर तिलक वर्मा (61) ने बनाया।