RR vs LSG: इन 2 खिलाड़ियों ने जिताया राजस्थान को मैच, एक ने बल्ले से तो दूसरे ने गेंद से दिखाया कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 20 वां मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जोइंट्स के बीच में खेला गया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स 20 ओवर में मात्र 162 रन ही बना पाई। इस रोमांचक जीत में राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। बता दें कि राजस्थान के बल्लेबाज सिमरन हैटमायर ने आतिशी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए,जिसकी बदौलत ही राजस्थान 165 के आंकड़े तक पहुंच पाई। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने भी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स के चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। चहल ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत ही लखनऊ सुपरजाइंट्स लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई।