T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने तड़के ही भरी उड़ान, BCCI ने शेयर की परफेक्ट फोटो
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल 16 अक्टूबर से बजने जा रहा है। अपनी तैयारियों को पुख्ता कर हर टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहुंच रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी गुरुवार तड़के सुबह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरी।
बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्विटर पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के 14 खिलाड़ी बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं, वहीं कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ दाईं ओर खड़े हैं। इस तस्वीर में सभी ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।
Picture perfect
Let's do this #TeamIndia@cricketworldcup, here we come pic.twitter.com/XX7cSg3Qno — BCCI (@BCCI) October 5, 2022
इस टीम के 15वें सदस्य जसप्रीत बुमराह थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले यह स्टार भारतीय खिलाड़ी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है जिस वजह से तस्वीर में 15 की जगह 14 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीसाई ने स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर को रखा है।