आपको जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल के 12वें सीजन को रोमांचक बना दिया है। जाहिर है लगातार 6 मैच हारने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को यह लगा था कि विराट कोहली की कप्तान वाली आरसीबी के लिए आईपीएल 2019 खत्म हो चुका है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लगातार तीन मैच जीतकर 8 अंक हासिल कर लिए हैं और प्‍ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है। बता दें कि आरसीबी को अभी तीन मैच और खेलने हैं।

इसी क्रम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि उमेश यादव अब तक आईपीएल इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के 29 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं। किसी एक टीम के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उमेश यादव से पहले आईपीएल किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के नाम था। दरअसल ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के 28 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज अमित मिश्रा भी आईपीएल की इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। अमित मिश्रा अब तक राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के 27 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं।

Related News