पॉपुलर सप्लीमेंट ब्रांड ऐज इट इज न्यूट्रीशन ने रवी दहिया और दीपक पूनिया को किया सम्मानित
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के कई खिलाडियों ने देश का नाम रोशन किया है जिसके चलते देश के कई ब्रांड देश की प्रतिभाओं का सम्मान करने में लगा हुआ है हाल ही में भारत का सबसे पॉपुलर सप्लीमेंट ब्रांड ऐज इट इज न्यूट्रीशन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को सपोर्ट किया है।
आपको बता दें की भारत का सबसे पॉपुलर सप्लीमेंट ब्रांड ऐज इट इज न्यूट्रीशन ने रवि दहिया और दीपक पुनिया के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया और उसमें कहा है की दोनों एथलीटों ने ओलंपिक खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तथा उन्होंने अपनी आने वाली पीढ़ीयों के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।
"AS-IT-IS Nutrition is what I trust when it comes to my nutrition needs". @ravi_kumar_60 Ultimate choice of the Olympics winner. #asitis #asitisnutrition #asitisathlete #wheyprotein #wheyisolate #bcaa #peanutbutter #creapure #silvermedal #olympics2021 #tokyoolympics pic.twitter.com/zbUeGANkQz— AS-IT-IS-Nutrition (@asitisnutrition) August 13, 2021
ऐज इट इज न्यूट्रीशन के इस कार्यक्रम में सप्लीमेंट बाजार के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहे तो वहीं ऐज इट इज न्यूट्रीशन ने इस कार्यक्रम में ऐज इट इज एटम रेंज, व्हे प्रोटीन, बिगिनर्स व्हे और प्लांट प्रोटीन को भी लॉन्च किया है गौरतलब है की ऐज इट इज न्यूट्रीशन के ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद हैं।