भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा की...
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यों में खेले गए ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन कर देश के युवाओं और कई ऐसे दिग्गज लोगों का दिल जीत लिया बता दें की इन खेलों ओलंपिक में भारत ने गोल्ड़ सहित 7 पदकों पर अपना नाम दर्ज करबाया।
तो वहीं एथलेटिक्स खेलों में नीरज चोपड़ा ने 100 साल के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड़ पदक हासिल किया और अपने देश का नाम उंचा किया तो वहीं मीराबाई चानू, रवि दहिया, पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक में भारत का मान बढाया।
Congratulations to all our winners and participants at the Olympics. Winning and losing is a part of sport, but what matters is you gave your best for the nation. We are so proud of you and I wish you all the very best going forward. Jai Hind. ????????????#tokyo2020 #TeamIndia pic.twitter.com/xHkfQVutWg— Virat Kohli (@imVkohli) August 8, 2021
जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले सभी प्लेयर्स को बधाई दी। विराट कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा कि- ओलंपिक में हमारे सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन मायने यह रखता है कि आपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हमें आप पर बहुत गर्व है और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जय हिन्द।