रवि शास्त्री की जगह पर राहुल द्रविड़ को होना चाहिए टीम इंडिया का हेड कोच? जानिए कपिल देव का जवाब
भारतीय टीम ने हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल में कई यादगार जीत दर्ज की हैं और उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। हालांकि, शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया अबतक एकबार भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है। शास्त्री का कार्यकाल इस साल टी-20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्रीलंका दौरे पर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल द्रविड़ को इस पद के लिए चुना जा सकता है। इस मुद्दे पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी राय दी है।
'एबीपी न्यूज' के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई बात करने की जरूरत है। इस श्रीलंका टूर को खत्म हो जाने दीजिए। इसके बाद हमको पता लगेगा कि टीम ने कैसा प्रदर्शन किया। अगर आप एक नए कोच को शेप देना चाहते हैं तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। एक बार फिर से अगर रवि शास्त्री कोच के तौर पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनको हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है। सबकुछ समय बताएगा। उससे पहले मुझे लगता है कि यह हमारे कोचों और प्लेयर्स पर अतिरिक्त प्रेशर बनाएगा।'