Tokyo Olympics: पीवी सिंधु की फैन हुई वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर शटलर ताई त्यॉ, कहा कि...
खेल डेस्क। इन दिनों जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है इन खेलों में कई खिलाड़ी जीत रहे हैं तो कई खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हाल ही में बैडमिंटन कोर्ट पर वर्ल्ड नंबर वन महिला शटलर ताई त्यू ओलंपिक के स्वर्ण पदक के लिए दावेदार थी लेकिन उनको चीन की चेन यूफेई ने हरा दिया।
इस हार ने ताई त्यू को एकदम झकझोर कर रख दिया जिसके बाद भारत की पीवी सिंधु ने उन्हें हौसला दिया जिसका खुलासा खुद ताई त्यू ने किया है उन्होंने कहा की हार ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था लेकिन जब वह रो रहीं थी तो भारत की पीवी सिंधु ने उन्हें हौसला दिया।
बता दें की तीसरी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते हुए, ताई त्यू फाइनल में चीन की चेन यू फी से 18-21, 21-19 18-21 से हार गई थी जिसके बाद उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था जिसके बाद वह काफी नर्वस हो गई थी इस दुखद समय में भारत की पीवी सिंधू ने उन्हें हौसला दिया था।