GT vs PK, IPL 2022: गुजरात का विजय रथ रोकने उतरेगा पंजाब, इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम में कर सकते हैं शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच आईपीएल 2022 का 16 वा मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि इस समय गुजरात टाइटंस दो मुकाबले खेल कर दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल कर चुका है, वही पंजाब किंग्स तीन मुकाबले खेल कर दो में जीत और 1 में हार झेल चुका है। सूत्रों की माने तो आज पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन टीम में थोड़ा बदलाव करके गुजरात टाइटंस के विजय रथ को रोक सकती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पंजाब किंग्स आज अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को शामिल कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, पिछले आईपीएल के सीजन में भी वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके हैं। आज टीम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी मजबूत होगी, जिस कारण वह गुजरात टाइटंस को आज का मुकाबला भी हरा सकते हैं।