Punjab vs Chennai: दो किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, दोनों टीम में किसका चलेगा बल्ला ?
आईपीएल के 14वें सीजन का आठवां मैच दो किंग्स के बीच होने वाला है। शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच तूफानी मैच खेला जाएगा। अब देखना ये होगा कि दोनों टीम में जीत किसकी जीत होती है। वैसे आपको बता दे दोनों टीम काफी दमदार है और इस टीम में खेलने वाले खिलाड़ी भी काफी मजबूत है।
बता दें कि आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि, चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पंजाब अपनी जीत बरकरार रखने और चैन्नई पहली जीत हासिल करने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों ही टीम काफी एनर्जी के साथ दिखेगी।
पंजाब किंग्स के संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (c, wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
सीएसके के संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ / रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (c, wk), सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।