IPL 2020: मैच से पहले कहर ढा रहे है ऋषभ पंत, बल्ला घुमाकर मार रहे है शॉट
IPL 2020: आईपीएल की शुरुआत 19 सितबर से होगी. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस और सीएसके ग्राउंड पर पसीना बहा रहे हैं तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स भी पीछे नहीं हैं. दोनों ही टीमें ग्राउंड पर जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो से साफ पता चलता है कि इस बार दिल्ली के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत कहर ढाने वाले हैं।
ऋषभ पंत ने ईशांत शर्मा की गेंद पर उल्टा बल्ला घुमाकर शॉट जड़ा, जिसके देखकर ईशांत हैरान रह गए, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।