MS Dhoni के नए लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, जमकर वायरल हो रही है तस्वीरें
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं। 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धौनी आइपीएल 2020 में नजर आए थे। इसके बाद से उनको बल्ला थामे हुए नहीं देखा गया है। लेकिन एक बार फिर से अपने लुक के कारण चर्चा में हैं।
धोनी इन दिनों एक एड शूट के लिए मुंबई पहुंचे हैं और नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। माही ने अपने हेयर स्टाइल को एक बार फिर से बदला है जो उनको काफी सूट भी कर रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपनी सफेद बियर्ड को भी बाय बाय बोल दिया है और काफी कूल नजर आ रहे हैं।
धोनी का यह नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं। माही आईपीएल 2020 में नए लुक के साथ मैदान पर उतरे थे, लेकिन उसके बाद से चेन्नई के कप्तान कैमरे से दूर ही रहे थे।