आईपीएल वर्तमान समय की सबसे पसंदीदा टी20 लीग है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल का समय सीमा आगे बढ़ गया है, वैसे आज हम उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 75+ की पारी खेलने वाले टॉप बल्लेबाज़ के बारे में।

1. क्रिस गेल: आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 75+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ है क्रिस गेल. जिन्होंने आईपीएल के 125 मैच खेले है जिसकी 124 पारियों में 4484 रन बनाए है। गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक व 28 अर्धशतक है. इन्होंने अभी तक 22 बार एक मैच में 75+ रन बनाये है।

2. डेविड वॉर्नर: इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ है डेविड वॉर्नर. जिन्होंने अभी तक 126 पारियों में 4706 रन बनाए है. जिस दौरान वॉर्नर ने 4 शतक व 44 अर्धशतक जड़े है। वॉर्नर अब तक 16 बार 75+ की पारी खेल चुके है।

3. विराट कोहली: इस लिस्ट में नंबर 3 पर है बेंगलौर टीम के कप्तान विराट कोहली. जिन्होंने 177 मैचो की 169 पारियों में 5412 रन बनाए है. विराट ने इस दौरान 5 शतक व 36 अर्धशतक जड़े है. कप्तान कोहली आईपीएल में अब तक 14 बार 75 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके है।

Related News